कंडोम की वजह से 30 साल बाद मिली बच्ची के बलात्कारी को सजा

वाशिंगटन। अमेरिका में 1988 में एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या हो गई थी। बहुत निर्दयतापूर्वक हुई हत्या की यह घटना तब काफी सुर्खियों में रही थी। 30 साल बाद पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी जॉन मिलर को गिरफ्तार किया है। खास बात है कि कंडोम की जांच के बाद जुटाए गए डीएनए से 30 साल बाद 59 वर्षीय हत्यारोपी तक पहुंचने में अमेरिकी पुलिस सफल रही है। कंडोम के सहारे इतने लंबे समय की जांच के बाद पुलिस की सफलता हैरान करने वाली है।
1988 में जब घटना हुई, तब बच्ची उस वक्त आठ साल की थी। बच्ची की लाश फोर्ट वायने स्थित घर के पास बरामद हुई थी। हत्यारोपी की पहचान 59 वर्षीय मिलर के रूप में हुई है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक संदेह के घेरे में आए आरोपी के घर के पास से 2004 में प्रयोग हो चुके कंडोम बरामद हुए थे। जिससे पुलिस ने डीएनए हासिल किया तो उसका नमूना बच्ची के कपड़े से जुटाए गए डीएनए के नमूने से मैच कर गया।
कंडोम से मिले डीएनए के आधार पर रिसर्चर ने जॉन मिलर और उसके भाई पर बलात्कार तथा हत्या में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया। रिपोर्ट के मुताबिक जॉन मिलर के कुल तीन इस्तेमाल हुए कंडोम बच्ची के जेनेटिक प्रोफाइल से मैच हो गए। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को स्वीकार किया। सुनवाई के दौरान बच्ची के परिवार के लोग भावुक हो उठे थे। दरअसल जब बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या हुई थी तो उसकी अंडरवियर कब्जे में लेकर आरोपी के डीएनए जुटाए थे।