Breaking NewsUttarakhand

कोरोनावायरस से जंग में आगे आया निश्चय छात्र संगठन, जरूरतमन्दों को पहुंचा रहे भोजन

देहरादून। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच निश्चय छात्र संगठन द्वारा जरूरतमंदों को और कोरोना वॉरियर्स को नियमित रूप से भोजन विभिन्न जगहों पर धर्मपुर व नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत खाने के पैकेट वितरित किए जा रहै है। साथ ही इस महामारी के बीच सड़कों पर उतरे एनसीसी कैडेट कोरोना वारियर्स को भी फूड पैकेट व पानी की बोतल समय-समय पर दी जा रही है।

Nishchay

इस महामारी के दौर में जरूरतमंदों की मदद के लिए निश्चय छात्र संगठन के सदस्य सूरज खत्री, नबोद परमार, राहुल कोहली, अभिषेक, तिरलोक व संगठन के सभी भाई बहन आगे आए हैं, जो शुरुआत से ही अब तक जरूरतमंदों और कोरोना वॉरियर्स तक भोजन पहुंचा रहे हैं। और संगठन की निशा, रुपाली, रिया, दीक्षा, ज्योत्स्ना आदि बहनों द्वारा घर से ही मास्क तैयार कर टीम द्वारा वितरित किये गए।

Nishchay 1

साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे समय में जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए, ताकि कोई भी भूखा ना रहे और और इस महामारी का जल्दी अंत हो। संगठन के इस संकल्प का प्रबंध मुकेश रावत, गोविंद कठैत व मनीष बागड़ी द्वारा देखा जा रहा है। सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का खास ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही इस महामारी की घड़ी में समाज के कई लोगों का भी साथ मिल रहा है, जो समय-समय पर जरूरत की सामग्री प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button