देहरादून दौरे पर आ रहे हैं राहुल गांधी, ये है कार्यक्रम
देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 16 मार्च को देहरादून के दौरे पर आने वाले हैं। लोकसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में उनकी यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रचार समन्वयक और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने राहुल गांधी के दौरे के बारे में जानकारी दी। उन्हें इस बारे में उत्तराखंड कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया। उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं। धीरेंद्र प्रताप का दावा है कि राहुल गांधी के दौरे से इन सभी सीटों पर पार्टी के जीतने की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी।
बता दें कि उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर इस समय भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। इन सीटों पर अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य का दौरा कर चुके हैं।