Breaking NewsUttarakhand
देहरादून में नशे के खिलाफ मैराथन आयोजित
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की ओर से रविवार को आयोजित देहरादून मैराथन में युवा नशे के खिलाफ दौड़े। इससे पहले मैराथन का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
मैराथन में ओलम्पियन मनीष रावत ने प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यह दौड़ नशे के खिलाफ है। यह दौड़ नशे के खिलाफ जंग में बदलनी चाहिए। यह दौड़ भ्रष्टाचार और काहिली के खिलाफ है। सारा देहरादून इन बुराइयों के खिलाफ दौड़ने आया है। अब इसी दिन हर साल सारा देहरादून दौड़ा करेगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ। सबसे पहले 21 किलोमीटर दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को किया गया रवाना। दौड़ में 15 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं। दौड़ 21 किमी, सात किमी और दो किलोमीटर वर्ग में आयोजित की गई है।