देहरादून पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय, यहाँ करेंगे इस फ़िल्म की शूटिंग
देहरादून। बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक ओमंग कुमार के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक फ़िल्म बनायी जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की जानी है। पीएम मोदी की बायोपिक की शूटिंग के लिए अभिनेता विवेक ओबेरॉय उत्तराखंड पहुंच गए हैं। प्रदेश के कई जिलों में फिल्म की शूटिंग होगी। इसके लिए निर्देशक ओमंग कुमार की टीम भी यहां पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार विवेक जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुए। सूत्रों की मानें तो कल से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और पहला सेट देहरादून के ही एक शिक्षण संस्थान में लगाया जाएगा। बता दें कि, बायोपिक में पीएम मोदी को लकड़ी के घरों में रहते और साधना करते हुए दिखाया जाएगा। जिसके लिए यहां पहले सेट तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग के लिए गुजरात व दिल्ली के अलावा हिमालयी क्षेत्र के कुछ स्थानों को देखा गया है।
इसमें निर्देशक हीरो को पारंपरिक लकड़ी के घरों में रहते, गुफाओं व गंगा तट पर साधना करते तथा हिमालय की बर्फीली चोटियों पर विचरण करते दिखाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि काफी अध्ययन के बाद उन्हें हर्षिल व टिहरी क्षेत्र में भी शूटिंग के लिए जगह तलाशी है। इसके लिए हाल ही में डायरेक्टर उमंग कुमार ने सीएम त्रिवेंद्र के साथ भी वार्ता की थी। उन्होंने पीएम मोदी की बायोपिक की शूटिंग के लिए यह जगह इसलिए मुफीद बताई क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन के कुछ साल हिमालय में साधु की तरह साधना करते हुए गुजारे थे।