Breaking NewsUttarakhand
दिल्ली के पर्यटकों के पीछे दौड़े गजराज, जानिए फिर क्या हुआ

नैनीताल। उत्तराखंड के रामनगर में सीतावनी जोन घूमकर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की जिप्सी के पीछे टस्कर पड़ गया। पर्यटकों के चिल्लाने पर चालक ने जिप्सी को तेज गति से दौड़ाकर पर्यटकों की जान बचाई। बौखलाए टस्कर ने सड़क पर एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना सोमवार दोपहर की है। दरअसल, दिल्ली से आए कुछ पर्यटक सीतावनी जोन में सफारी के लिए गए थे। वह सीतावनी जोन घूमकर लौट रहे थे।
इस दौरान टेड़ा गांव के पास उन्होंने जिप्सी रुकवाई और फोटो खींचने लगे। इसी दौरान एक युवक सड़क पर बाइक छोड़कर भागते हुए शोर मचाने लगा। उसके पीछे टस्कर पड़ा था। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। टस्कर को देख पर्यटकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और चालक से जिप्सी चलाने के लिए कहा।