Breaking NewsNational

दिल्ली पुलिस ने 3 संदिग्ध आतंकी आईईडी के साथ गिरफ्तार किये

नई दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल की।डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने बताया कि तीन संदिग्धों को असम के गोलपारा सेआईईडी (विस्फोटक) के साथ पकड़ा गया। तीनों के नाम इस्लाम, रंजीत अली और जमाल बताए गए हैं।

डीसीपी कुशवाह ने बताया कि तीनों संदिग्ध आईएसआईएस के माड्यूल से ताल्लुक रखते हैं। तीनोंगोलपारा में चल रहे एक मेले में आईईडी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे। इसके बाद ऐसा ही धमाका दिल्ली में भी करने की योजना थी। ऐसा लगता है कि यह समूह इन लोगों ने खुद बनाया है। बाकी जानकारी इन लोगों से पूछताछ किए जाने के बाद ही सामने आ पाएगी।

डीसीपी कुशवाह ने कहा- हमने संदिग्धों के पास से आईईडी बम बरामद किया। इसमें 1 किलो विस्फोटक और आईईडी रॉ मटैरियल शामिल है। ये सभी गोलपारा में फिदायीन हमले की तैयारी में थे। इन्होंने यूट्यूब से आईईडी बम बनाना सीखा था।

पुलवामा जिले के टेकवारा गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इसमें एक आतंकी मारा गया। उसकी पहचान इरफान अहमद के तौर पर हुई है। हिज्बुल मुजाहिदीन का यह आतंकी वांटेड था। अन्य आतंकियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button