Breaking NewsEntertainment
दिवाली मनाने के लिए चीन में शो करेंगी सन्नी

पेइचिंग। अभिनेत्री सनी लियोनी गुरुवार को पहली बार दिवाली मनाने के लिए चीन में शो करेंगी। सन्नी ने एक बयान में कहा, ”प्रशंसकों से मिलना और बातचीत करना हमेशा ही अच्छा रहता है। मैं पहली बार चीन में हूं और शो को लेकर काफी उत्सुक हूं।”
सनी चीन में दिवाली की पार्टी में प्रदर्शन करेंगी, जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा लोग आएंगे। शो के बाद, वह कुछ और देशों में घूमेंगी और फिर अपनी अगली फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का प्रमोशन करने भारत में वापस आएंगी। राजीव वालिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अरबाज खान भी दिखेंगे।