‘नरक निवारण चतुर्दशी’ के पावन अवसर पर डॉ. अभिनव कपूर ने दी शुभकामनाएं
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने 'नरक निवारण चतुर्दशी' का वर्णन करते हुए कहा कि नरक निवारण चतुर्दशी एक खास और महत्वपूर्ण व्रत है। इस व्रत के बारे में कहा जाता है कि यह समस्त पापों का नाश करने वाला होता है और सभी पापों से मुक्त करवाता है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘नरक निवारण चतुर्दशी’ के पावन अवसर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- पापों से मुक्ति और मोक्ष प्रदान करने वाली ‘नरक निवारण चतुर्दशी’ के शुभ अवसर पर भगवान शिव को कोटि-कोटि नमन और आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने ‘नरक निवारण चतुर्दशी’ का वर्णन करते हुए कहा कि नरक निवारण चतुर्दशी एक खास और महत्वपूर्ण व्रत है। इस व्रत के बारे में कहा जाता है कि यह समस्त पापों का नाश करने वाला होता है और सभी पापों से मुक्त करवाता है। इस व्रत में महादेव का पूजन किया जाता है, विशेष करके फूल, बेलपत्र, गंगा जल, दूध, धतूरा व भांग इत्यादि चीजों को अर्पित कर शिव जी की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा- जिस पर भगवान शिव की कृपा होती है, उसकी हर राह स्वयं आसान हो जाती है। भगवान भोलेनाथ आप सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान करें, यही कामना है।




