Breaking NewsUttarakhand

फांसी के फंदे पर झूला युवक, सुसाईड नोट में लिखी ये बातें

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मसूरी रोड पर होजरी स्टोर में काम करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की एकतरफा इश्क में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की आशंका है। स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में फंदा बनाने के बाद फांसी से लटकने की पूरी तस्वीर कैद हो गई। अंतिम समय तक वह कॉल और एसएमएस करता रहा। सुसाइड नोट में युवक ने किसी को मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। राजपुर थाना क्षेत्र के मसूरी रोड स्थित मालसी स्थित मनका होजी स्टोर में चमोली के बादुक निवासी पवन वीर नेगी (23) पांच साल से नौकरी कर रहा था। पवन स्टोर में ही बने सर्वेंट क्वार्टर में तीन अन्य साथियों के साथ रहता था।

सोमवार को अवकाश होने के कारण पवन दिन में बाहर चला गया था। रात तक वापस नहीं आया तो साथियों ने पवन को फोन किया। पवन ने जवाब दिया कि वह आराम से आएगा और दरवाजा खुला रखना। बुधवार सुबह स्टोर मालिक मनीष मंमगाई ने द्वितीय मंजिल का स्टोर खोला तो पवन वीर नेगी को पंखे से लटका पाया। शोर-शराबा होने पर उसके साथी भी आ गए। पुलिस ने वीडियोग्राफी कराकर शव को नीचे उतार लिया। फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्यों का संकलन किया। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।

स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया तो मौत के गले लगाने की पूरी तस्वीर कैद मिली। एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि फुटेज के हिसाब से पवन वीर नेगी तड़के करीब चार बजे स्टोर में आया था। इसके बाद पंखे पर फंदा बांधते हुए वह लगातार फोन पर बात भी करता रहा। पवन ने कई नंबरों पर एसएमएस भी किए है। पवन का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। जांच में ही पता चल पाएगा कि अंतिम समय वह किसे फोन और एसएमएस कर रहा था।
एसओ उनियाल के मुताबिक स्टोर के अंदर से कुछ फटे हुए प्रेम पत्र भी मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि वह किसी से एक तरफा इश्क करता था। सूचना पाकर चमोली से उसके परिजन भी यहां पहुंच गए। पवन वीर नेगी का सुसाइड नोट मम्मी और पापा के नाम संबोधित है। इसमें उसने लिखा है कि मम्मी और पापा सॉरी मैं खुद को बदल नहीं पाया। पवन ने अपनी मौत के लिए किसी को कोई जिम्मेदार नहीं बताया है। पवन ने लिखा है कि दुख इस बात का है कि वह बहन की शादी में भाग नहीं ले पाएगा, लेकिन वह बहन से बहुत प्यार करता है। उसने बहन की शादी बहुत अच्छी तरह से करने को कहा। आखिर में उसने मम्मी और पापा को सॉरी लिखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button