फांसी के फंदे पर झूला युवक, सुसाईड नोट में लिखी ये बातें

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मसूरी रोड पर होजरी स्टोर में काम करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की एकतरफा इश्क में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की आशंका है। स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में फंदा बनाने के बाद फांसी से लटकने की पूरी तस्वीर कैद हो गई। अंतिम समय तक वह कॉल और एसएमएस करता रहा। सुसाइड नोट में युवक ने किसी को मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। राजपुर थाना क्षेत्र के मसूरी रोड स्थित मालसी स्थित मनका होजी स्टोर में चमोली के बादुक निवासी पवन वीर नेगी (23) पांच साल से नौकरी कर रहा था। पवन स्टोर में ही बने सर्वेंट क्वार्टर में तीन अन्य साथियों के साथ रहता था।
सोमवार को अवकाश होने के कारण पवन दिन में बाहर चला गया था। रात तक वापस नहीं आया तो साथियों ने पवन को फोन किया। पवन ने जवाब दिया कि वह आराम से आएगा और दरवाजा खुला रखना। बुधवार सुबह स्टोर मालिक मनीष मंमगाई ने द्वितीय मंजिल का स्टोर खोला तो पवन वीर नेगी को पंखे से लटका पाया। शोर-शराबा होने पर उसके साथी भी आ गए। पुलिस ने वीडियोग्राफी कराकर शव को नीचे उतार लिया। फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्यों का संकलन किया। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।