दबंग 3 का गाना ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ किया गया रिलीज़

मुंबई। बॉलीवुड की हिट फिल्म दबंग सीरीज़ की ‘दबंग 3’ के धांसू ट्रेलर और बैक टु बैक तीन गानों के बाद इसका मच अवेटेड सॉन्ग भी चुका है। चुलबुल पांडेय ने इस गाने का ऑडियो रिलीज कर दिया है।
बता दें कि दबंग का गाना ‘मुन्नी बदनाम’ जबरदस्त पॉप्युलर हुआ था और यह अभी तक हिट है। अब फिल्म की तीसरी फ्रैंचाइजी में मुन्नी की जगह मुन्ना ने ले ली है और उनके कांड ने उनको बदनाम कर दिया है।
मुन्ना बदनाम को बदशाह, कमाल खान और ममता शर्मा ने गया है। गाने को कंपोज किया है टैलंटेड म्यूजिक डुओ साजिद-वाजिद ने, गाने को लिखा है दानिश सब्री ने साथ ही रैप लिरिक्स हैं बादशाह की।
इसकी लिरिक्स भी काफी कैची हैं अब इसके विडियो का इंतजार है और देखना है कि सलमान इस पर कैसे ठुमके लगता हैं।
दबंग 3 को डायरेक्ट कर रहे हैं प्रभुदेवा और प्रड्यूसर्स हैं सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
सुनिए ये गीत:
[wonderplugin_gallery id=”70″]