Ajab-GajabBreaking NewsWorld

हैरान करने वाली खबर: जापान में उखाड़ दिए गए ट्यूलिप के लाखों फूल, ये है वजह

टोक्यो। जापान के एक बगीचे में ट्यूलिप की 100 किस्मों के लाखों फूल खिले मगर इन सभी को काट दिया गया। कारण कि लॉकडाउन के बीच लोग इन्हें देखने के लिए इकट्‌ठा ना हों। दरअसल, सकुरा शहर के फुरुसुका स्क्वायर पार्क में हर साल ट्यूलिप फेस्टिवल मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1989 में हुई थी। इस फेस्टिवल की रौनक सफेद, लाल, पीले और गुलाबी ट्यूलिप के फूल होते हैं।

लेकिन, इस बार लोगों को एक-दूसरे के करीब आने से रोकने के लिए फूलों को नष्ट करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि यह पार्क 7000 वर्ग मीटर में फैला है। यहां 100 से ज्यादा किस्मों के 8 लाख से ज्यादा फूल खिले थे। लेकिन, लॉकडाउन के बीच लोग इन्हें देखने के लिए इकट्ठा होने लगे थे। इससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा था।

जापान में 11 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में 11 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। 281 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1356 मरीज ठीक हो चुके हैं। जापान के नागासाकी तट पर मरम्मत के लिए रुके इटली के क्रूज पर 33 लोग संक्रमित मिले हैं।

फुरुसुका स्क्वायर पार्क में खिले ट्यूलिप के फूलों को काटता कर्मचारी। फूलों को काटने में तीन दिन का समय लगा।

 

फूलों को नष्ट करना आसान नहीं था, लेकिन करना पड़ा

बगीचे की निगरानी में तैनात अधिकारी ताकाहीरो कोगो ने कहा, ‘हम चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन फूलों को देखें। लेकिन, इस वक्त मानव जीवन को खतरा है। फूलों को नष्ट करने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन हालात ने मजबूर किया।’

देखते ही देखते खेत जैसा दिखने लगा बगीचा

फूलों को काटने के बाद पार्क में ट्रैक्टर चला दिया गया। पार्क अब खेत जैसा दिखने लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button