Breaking NewsNational

हार्दिक पटेल ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’अभियान का बनाया मजाक

मुंबई। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’अभियान का मजाक बनाया और कहा कि मौजूदा शासन कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे उठा रहा है क्योंकि उसके पास अपने प्रदर्शन को लेकर कुछ भी बोलने को नहीं है। हार्दिक हाल में कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
Hardik Patel

✔@HardikPatel_

युवा सम्मेलन को मुंबई में संबोधित किया.
सरकार एसी आए,जो सबको दे न्याय।
ठान लिया है सारे हिंदुस्तान ने,
आयी है सुनहरी घड़ी “न्याय की।
हर धोखे, जुमले का होगा हिसाब,
घड़ियां खत्म हुई अब “अन्याय” की।।
कांग्रेस बनेगी हर जन की आवाज,
दूर करेगी पीड़ा हर “असहाय” की।।

615 people are talking about this
उन्होंने कहा कि देश के युवा भाजपा से नाराज हैं और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात वापस भेजने का समय है। कांग्रेस नेताओं संजय निरूपम और उर्मिला मातोंडकर के प्रचार अभियान से संबंधित एक बैठक को संबोधित करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘‘क्या आपने कभी दुनिया में किसी को यह कहते सुना है कि मैं चौकीदार हूं, मुझे वोट दो।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button