Breaking NewsNational

हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन, 24 घंटे के भीतर इतने लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान बिजनौर में गोली लगने से 2 युवक की मौत हो गई है, जबकि 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं मेरठ में एक पुलिस चौकी को फूंक दिया गया है। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद के यूपी के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ। बिजनौर में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें आज 5 लोग मारे गए। बिजनौर में 2 लोग मारे गए हैं। जबकि लखनऊ, कानपुर, संभल और फिरोजाबाद में 1-1 लोगों की मौत हो चुकी है।

20191220_195526

वहीं बिजनौर के नहटौर में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई है। पुलिस के भी 8 सिपाही इस झड़प में घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस की सक्रियता के बावजूद बिजनौर के साथ ही फिरोजाबाद, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बहराइच, मुजफ्फरनगर, कानपुर, उन्नाव, भदोही में उन्मादी भीड़ ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया।कानपुर में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए। दिनभर के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद शाम होते-होते भीड़ उग्र हो गई। कईं जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस को वाटरकेनन का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस के अनुसार स्थिति को नियंत्रण में लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

बताते चलें कि शान्ति के लाख दावों के बावजूद नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है और अब इसने हिंसक रूप भी ले लिया है। दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक प्रदर्शनकारी इस कानून के खिलाफ सड़कों पर हैं। गुरुवार को इसी प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में एक और मंगलौर में 2 की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button