Breaking NewsSports

IPL 2025: पंजाब किंग्स से हुई बड़ी चूक, कप्तान अय्यर ने इसे ठहराया हार का जिम्मेदार

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रन बनाए थे। इसके बाद SRH ने आसानी से इस टारगेट को चेज कर लिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर भी SRH के टारगेट चेज करने से हैरान हैं।

Punjab Kings Captain Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। वह भी तब, जब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए थे। पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 82 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी पर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पानी फेर दिया। अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। अब मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की फील्डिंग पर बड़ी बात कही है।

फील्डिंग को ठहराया हार का जिम्मेदार

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह एक शानदार स्कोर था लेकिन जिस तरह से उन्होंने दो ओवर शेष रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया, उससे मुझे हंसी आ रही है। हम फील्डिंग में बेहतर हो सकते थे। अभिषेक शर्मा को भी पारी के चौथे ही ओवर में जीवनदान मिला, जब यश ठाकुर की नो बॉल पर वह लपके गए। हम दो बेहतरीन कैच ले सकते थे। वह (अभिषेक) थोड़ा भाग्यशाली भी रहा, भले ही उसने एक बेहतरीन पारी खेली। कैच आपको मैच जिताते हैं और हम वहां चूक गए। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की लेकिन दोबारा बैठकर योजना बनानी होगी।

Advertisements
Ad 13

अभिषेक शर्मा की तारीफ की

श्रेयस अय्यर ने कहा कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से ओपनिंग पार्टनरशिप की। वह शानदार थी। उन्होंने हमें बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए। फर्ग्यूसन आपको विकेट दिला सकते हैं, लेकिन ऐसा (चोट लगना) होता रहता है, यह खेल का एक हिस्सा है। ये हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए सीखने वाली बातें हैं। ओस ने हमारे लिए थोड़ा मुश्किल काम किया। अभिषेक की पारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे द्वारा देखी गई सबसे अच्छी पारियों में से एक थी।

पंजाब किंग्स के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की बदौलत टारगेट आसानी से चेज कर लिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई। अभिषेक ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 141 रन बनाए। उनके अलावा हेड ने 66 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स के आगे पंजाब किंग्स के गेंदबाज टिक नहीं पाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ही विकेट हासिल कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button