Breaking NewsEntertainment
इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं अजय देवगन
मुम्बई। बॉलीवुड केप्रसिद्ध अभिनेता अजय देवगन इन दिनों काफ़ी तकलीफ़ से गुज़र रहे हैं। दरअसल, वे एक गंभीर बीमारी का शिकार हैं। इस समय वो अपनी आगामी फ़िल्म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग में काफ़ी व्यस्त चल रहे हैं और इसी बिज़ी शेड्यूल के कारण उन्हें तेज़ दर्द की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन ‘टेनिस एल्बो’ की समस्या से ग्रसित हैं। यहीं नहीं, इस बिमारी का इलाज कराने के लिए उन्हें जर्मनी भी जाना पड़ सकता है।
बताया जा रहा है कि अजय को बेहद तकलीफ़ में देख, उनके को-स्टार अनिल कपूर ने उन्हें जर्मनी जा कर वहां इलाज कराने की सलाह दी है। हाल ही में अनिल कपूर भी ‘टेनिस एल्बो’ की समस्या से काफ़ी परेशान थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड सिंघम अजय इस समय इतने दर्द में हैं कि उनके लिए हाथ से कॉफ़ी कप उठाना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं ऐसे वक़्त में फ़िल्म की शूटिंग करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है।
टेनिस एल्बो को Lateral Epicondylitis भी कहा जाता है। ये एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान के हाथ की कोहनी में काफ़ी दर्द रहता है और हाथ से कुछ भी कर पाने में काफ़ी दिक्कत होती है। कहा जाता है जब हमारी कोहनी की हड्डी और मांसपेशियों पर अधिक दवाब पड़ता है, तो उससे टेनिस एल्बो की समस्या उत्पन्न होती है। टेनिस एल्बो ज़्यादातर खिलाड़ियों और युवाओं में पाया जाता है, क्योंकि शारीरिक गतिविधि के दौरान कलाई और उंगलियों के अधिक मूवमेंट्स से मांसपेशियों पर खिंचाव पड़ता है, जिससे उनकी कोहनी में सूजन आ जाती है। यही नहीं, क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस समस्या से पीड़ित रह चुके हैं।
ग़ौरतलब है कि इंदर कुमार द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘टोटल धमाल’ से अनिल कपूर और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की जोड़ी, करीब 18 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार मुंबई में फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई। इन स्टार्स के अलावा इसमें रितेश देशमुख, अरशद वारसी जैसे तमाम अन्य बड़े कलाकार भी नज़र आयेंगे। हम तो बस यही कमाना करेंगे कि बॉलीवुड सिंघम जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और अपनी फ़िल्म के साथ ख़ूब धमाल मचायें।