Breaking NewsUttarakhand

जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के प्रति व्यक्त की चिंता, लोगों से की ये अपील

देहरादून। उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। ऐसे में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शनिवार को उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा होने के आसार हैं। वहीं राज्‍य के दो जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून व हरिद्वार में तेज बारिश हो रही है एवं अन्य कई जिलों में भी भारी वर्षा की आशंका है। ऐसे में उन्होंने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।

शुक्रवार को अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर दुःख प्रकट करते हुए वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में भी बरसात के दिनों में अक्सर इस प्रकार के हादसे हो जाते हैं, इसलिए इस वक़्त ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने मौसम विभाग की चेतावनी का जिक्र करते हुए कहा कि नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका है। निचले शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में भारी भूस्खलन और चट्टाने खिसकने का भी खतरा है। उन्होंने इस दौरान पर्वतीय मार्गों पर यातायात से बचने की भी सलाह दी है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों एवं पहाड़ों की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को सलाह देते हुए कहा कि जब अति आवश्यक हो तभी सफर करें। पहाड़ों में वर्षा के दौरान यात्रा न करें। वहीं उफनती नदियों को पार करने का जोखिम कतई न लें।

उन्होंने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि आपात स्थिति में ग्राम प्रधान के जरिये जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, आपदा प्रबंधन व पुलिस को सूचना दें। वहीं राजमार्ग व सड़क बंद होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। ऐसे मौसम में गदेरों के निकट इंतजार न करें। भूस्खलन का अंदेशा या जानकारी होने पर आगे न जाएं, सुरक्षित स्थानों पर ही ठहर जाएं। ध्यान रहे, मुसीबत के वक्त सावधानी ही बचाव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button