जांच में निर्दोष पाये जाने पर बहाल हुए कोतवाल
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते दिनों हुए ज़हरीली शराब प्रकरण की गाज तत्कालीन नगर कोतवाल एवँ धारा चौकी के उपनिरीक्षक पर गिरी थी। उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों को विभाग की जांच में निर्दोष पाए जाने पर पुनः बहाल कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक: 20-09-2019 को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पथरियापीर क्षेत्र में देसी शराब के सेवन से 7 लोगो की मृत्यु की घटना होने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटना की निष्पक्ष व पारदर्शी जाँच हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा चौकी प्रभारी धारा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए घटना की विभागीय जांच पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के सुपुर्द की गयी थी।
जांच के दौरान बयानों व अन्य तथ्यों के आधार पर प्रकाश में आया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व चौकी प्रभारी धारा द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही की गयी थी, परन्तु चौकी धारा मे नियुक्त कां0 प्रदीप कुमार व कां0 मोहित शर्मा की अभियुक्तों से निकटता के कारण पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की सूचना उक्त शराब तस्करों तक पहुंच जाती थी, जिस कारण उनके विरूद्ध कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पायी।
उक्त दोनो आरक्षियों के जांच में दोषी पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दोनो आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है, जिनके विरूद्ध विभागीय दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। वहीं जाँच में निष्पक्ष पाए जाने पर निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी तथा उ0नि0 कुलवंत सिंह को बहाल किया गया है।