Breaking NewsUttarakhand

जनसेवी भावना पांडे ने किया सवाल, जब उत्तराखंड में विधायकों को ही नहीं मिल रहा उपचार तो आम जनता का क्या होगा हाल

देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर एकबार फिर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा व प्रदेश में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बने लगभग 22 वर्षों का समय व्यतीत हो चुका है किंतु अभीतक राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं हो पाया है। ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज भी बीमारियों के उपचार के लिए प्रदेशवासियों को मजबूरन बाहरी राज्यों राज्यों का रुख करना पड़ रहा है।

जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के विधायक चंदन रामदास का उदाहरण देते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान अचानक उनकी तबियत खराब होने के कारण उन्हें राजधानी के दून अस्पताल ले जाया गया किन्तु प्रदेश के इतने बड़े अस्पताल में भी उनको सही उपचार नहीं मिला। जिस वजह से उन्हें पहले मैक्स और फिर एयरलिफ्ट कर दिल्ली स्थित मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास को अस्पताल ले जाते हुए सहयोगी व सुरक्षाकर्मी

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब उत्तराखंड के वीआईपी मंत्रियों व विधायकों को ही प्रदेश में सही उपचार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो राज्य के आमजन की हालत का खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए तत्काल उचित कदम उठाए जाएं। जिससे उत्तराखंड की आम जनता को विवश होकर इलाज के लिए इधर-उधर की ठोकरे न खानी पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button