बॉक्स ऑफिस पर ‘कंतारा’ की धूम, 400 करोड़ के पार पहुंची कमाई
नई दिल्ली। इस पूरे साल में बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा का दबदबा रहा है। ‘पुष्पा’, ‘केजीएफ 2’, ‘विक्रम’ और ‘RRR’ की सफलता के किस्से थमे ही नहीं थे कि बीते दो महीनों से कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार छाई हुई है। कन्नड़ इंडस्ट्री की फिल्म ‘कंतारा’ अपने विजुअल और कहानी के चलते दुनिया भर में तारीफें पा रही है। वहीं अब फिल्म ने कमाई के मामले में एक नया माइल स्टोन खड़ा कर दिया है। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ने पूरे दुनिया भर से 400 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज कर ली है
2 महीने से लगातार चल रहे शोज
जहां इन दिनों फिल्में एक या दो सप्ताह से ज्यादा थिएटर में नहीं टिकतीं वहीं ‘कंतारा’ 2 महीने से सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभा रही है। फिल्म को रिलीज हुए अब दो महीनों से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा’ की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। मेकर्स ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
ऋषभ शेट्टी हैं ऑल राउंडर
इस फिल्म को साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। इतना ही नहीं वही इसमें लीड रोल में भी दिख रहे हैं। वह अपनी एक्टिंग के लिए खूब सराहना बटोर रहे हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो शुरुआत से ही ट्रेड एनालिस्ट्स के दिलचस्पी का विषय बना हुआ है।
कहां से हुई कितनी कमाई
‘कांतारा’ की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400.90 करोड़ हो गया है। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई कर्नाटक में की है, इसके बाद आंध्र और तेलंगाना में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। जबकि, ओवरसीज 44.50 करोड़ कमाए है। वहीं, नॉर्थ इंडिया में कांतारा का कलेक्शन कुछ ही दिनों में 100 करोड़ पार कर जाएगा। कांतारा का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन इस तरह है…
कर्नाटक: 168.50 करोड़ रुपए
आंध्र / तेलंगाना: 60 करोड़ रुपए
तमिलनाडु: 12.70 करोड़ रुपए
केरल: 19.20 करोड़ रुपए
विदेश: 44.50 करोड़ रुपए
उत्तर भारत: 96 करोड़ रुपए
कुल कमाई: 400.90 करोड़ रुपए
क्या है ‘कांतारा’ में खास
‘कांतारा’ की कहानी मूलत: तटीय कर्नाटक में स्थापित है और भूमि की राजनीति और मनुष्य बनाम प्रकृति के मुद्दे से संबंधित है। तटीय कर्नाटक के केराडी में सेट और फिल्माई गई, फिल्म में ऋषभ को एक कंबाला चैंपियन के रूप में दिखाया गया है। ‘कंतारा’ प्रकृति और मनुष्य के बीच के संबंध को दिखाती है साथ ही एक नाराज देवता की कहानी को भी कहती है। 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसे ऋषभ ने लिखा और निर्देशित किया है और विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है। आईएमडीबी के मुताबिक फिल्म को 9.5/10 की रेटिंग मिली है।