करवट लेगा मौसम, दो दिन बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि के संकेत
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एकबार फिर करवट लेने जा रहा है। राज्य में गुरुवार को ज्यादातर इलाकों में छाए बादलों के बाद ठंड में इज़ाफ़ा हो गया है। वहीं मौसम के बदलते मिज़ाज़ को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बड़ा संकेत दिया है।
यदि मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तराखंड के कई इलाकों में 29 फरवरी और एक मार्च को बारिश-बर्फबारी होने की उम्मीद है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहेंगे। कई क्षेत्रों में ओले गिरने का भी अनुमान है। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी को भी काले बादलों ने अपने आगोश में रखा है। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
कोहरे की वजह से दृश्यता भी कम रही। जिसके चलते चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शीत लहर और कोहरे के चलते स्थानीय लोग फिर घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। कुछ लोग अलाव का सहारा लेते देखे गए।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले दो दिन गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। गढ़वाल के कई क्षेत्रों में आज रात भी बारिश हो सकती है।
ओले भी गिर सकते हैं। विभाग ने तीन हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया आज शाम से मौसम में बदलाव होने लगेगा।
राजधानी दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में शाम से बादल छा सकते हैं। रात को कई जगह गरज और चमक वाले बादलों के साथ दो से तीन दौर की वर्षा भी हो सकती है।