घर पर रखें हाथी की मूर्तियां, होगा ये असर
वास्तु शास्त्र में आज जानिए पति-पत्नी के कमरे में हाथी का जोड़ा रखने के बारे में। शयनकक्ष में हाथी की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच प्यार तथा सम्मान बढ़ता है।
शयनकक्ष के अलावा तिजोरी के दरवाजे पर सूंड उठाए हुए दो हाथी के बीच लक्ष्मी मां की बैठी हुई तस्वीर लगानी चाहिए और उस तिजोरी वाले कमरे में क्रीम या ऑफ व्हाइट कलर कराना चाहिए। इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
आर्थिक संकटों से बचने के लिये हाथी के पांव के नीचे की मिट्टी को कुएं में डालें। लेकिन अगर आप अपनी याददाश्त बढ़ाना चाहते हैं तो उस मिट्टी को घी और पानी से सानकर 6 गोलियां बना लें और उनमें सिन्दूर लगाकर एक डिब्बी में रखकर अपने कमरे की दक्षिण-पश्चिम दिशा में छुपाकर रख दें।
वहीं अगर आप अपने दुश्मनों पर विजय पाना चाहते हैं, बिना लड़ाई-झगड़े के सब सुलझाना चाहते हैं तो आपको हाथी के महावत को अंकुश का दान करना चाहिए।
शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर पर रखना शुभ माना जाता है। ऐसे में हाथी को भगवान श्री गणेश का प्रतीक माने जाने से इसे चांदी की धातु में घर पर रखने से तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं।
इसी के साथ ये भी कहा जाता है की जीवन में सफलता प्राप्त होती हैं इससे समाज में यश और कीर्ति मिलने के साथ घर और आपके जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।
घर के मुख्य द्वार के पास चांदी के हाथी के जोड़ों का स्टैच्यू रखने से घर में सकारात्मक शक्ति का संचार होता हैं इसे रखते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि दोनों हाथी के मुंह एक दूसरे के आमने सामने हो। इससे घर में गुड लक आएगा। परिवार वालों की किस्मत के मार्ग खुलेंगे। आप चांदी की जगह पत्थर के हाथी को भी रख सकते हैं।
घर, दुकान या आफिस की उत्तर और दक्षिण दिशा लाल रंग का हाथी रखना शुभ माना जाता हैं इससे व्यक्ति को समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होती है। हाथी को पालने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
लेकिन आज के वक्त में हाथी पालना इतना भी आसान नहीं है। इसकी जगह पर आप घर में चांदी के हाथी की मूर्ती रख सकते हैं इससे देवी मां लक्ष्मी अपार कृपा आपके घर परिवार पर बनी रहेगी।
इसके अलावा इसे तिजोरी में रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होगा। साथ ही पैसों की किल्लत भी दूर हो जाती है।