केले का ऑर्डर देने पर राहुल बोस को मिला 442 रु. का बिल

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस इन दिनों चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं। वह यहां एक फाइव स्टार होटल के सुइट में ठहरे हुए हैं। उन्होंने पिछले दिनों ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि होटल में दो केले मंगवाने पर उन्हें 442.50 रु. का बिल थमा दिया गया। राहुल के इस खुलासे के बाद चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर और टैक्स कमिश्नर मनदीप सिंह बरार ने एक्शन लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
बरार ने मीडिया से बातचीत में कहा-राहुल बोस द्वारा जारी किए गए वीडियो का संज्ञान लेते हुए मैंने जांच के आदेश दिए हैं। मैंने असिस्टेंट एक्साइज और टैक्स कमिश्नर राजीव चौधरी को होटल से पूछताछ करने के लिए कहा है कि आखिर कैसे ताज़े फलों पर जीएसटी लगा दिया गया। अगर इस मामले में होटल की गलती मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि राहुल बोस ने 22 जुलाई को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह होटल में जिम कर जब अपने कमरे में लौटे तो उन्होंने स्टाफ से केले लाने को कहा। स्टाफ ने प्लेट में सजाकर दो केले दिए और साथ में इस ‘फूड प्लेटर’ का बिल दिया जिसमें जीएसटी समेत दो केलों की कीमत 442.50 रु. बताई गई। राहुल इस बिल को देखकर शॉक्ड रह गए और उन्होंने वीडियो में कहा-यह केले मेरे लिए कुछ ज्यादा ही अच्छे साबित हो गए हैं।