‘मैं हार गया’…लिखकर ट्रेन के आगे कूदा दुकानदार
देहरादून। राजधानी दून के जोगीवाला क्षेत्र में एक दुकानदार ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसको लेकर मृतक के परिजन और पुलिस भी सकते में आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को चौकी जोगीवाला पर सिटी कंट्रोल से सूचना मिली कि बद्रीपुर फाटक के पास एक रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त मोहम्मद रिहान (50 वर्ष) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बद्रीपुर जोगीवाला देहरादून के रूप में हुई।
शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है ‘मैं हार गया नो पोस्टमार्टम कॉल माई ब्रदर तनवीर।’ जिसमें मृतक के हस्ताक्षर भी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। अधेड़ उम्र के मृतक की अपनी एक कपड़े की दुकान थी।
प्रथम दृष्टया पुलिस मानकर चल रही है कि संभवतः मृतक दुकानदार को व्यापार में घाटा हो गया होगा, जिस वजह से उसने आत्महत्या करने का मन बनाया। बहरहाल पुलिस मामले कि जांच में जुट गयी है।