Breaking NewsUttarakhand

नई फिल्म नीति और सब्सिडी राशि बढ़ाने पर मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री और सूचना सचिव का जताया आभार

देहरादून। उत्तराखंड की फिल्म क्षेत्र की शीर्ष एवं सबसे पहली पंजीकृत संस्था जिसके तत्वाधान में कई फिल्म फेस्टिवल एवम कार्यक्रम आयोजित किए गए है, उत्तराखंड फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (रजि०) के उपाध्यक्ष एवं 3 सुपरहिट गढ़वाली फिल्मों अंजवाल, हैलो यूं के एवं फ्यूंली के निर्माता निर्देशक मनीष वर्मा ने कल फिल्म उद्योग को लेकर शासन में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सूचना सचिव अभिनव कुमार का धन्यवाद किया है।

श्री वर्मा ने कहा कि अभिनव जी की इस अभिनव पहल से पूरे उत्तराखंड के फिल्म विधा से जुड़े जनमानस, निर्माता, निर्देशक व कलाकारों में एक सकारात्मक संदेश गया है और जौनसारी फिल्मों को भी सब्सिडी की श्रेणी में शामिल करके उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री में चार चांद लगा दिए है ।

देखे फिल्म ”अंज्वाल” –

श्री वर्मा जिन्हे हरीश रावत सरकार द्वारा फिल्म बोर्ड में सदस्य नामित किया गया था, भाजपा ज्वाइनिंग के चलते इस्तीफा दे दिया था तथा फिल्म बोर्ड का पद वरिष्ठता के चलते ठुकरा दिया था, ने कहा की उनका सौभाग्य है के उनके पिता स्व. डा. आर के. वर्मा का योगदान भी उत्तराखंड फिल्म नीति बनाने में रहा है और आज उनकी सोच को धरातल पर सरकार द्वारा प्रामाणिक रूप से साकार किया जा रहा है।

श्री वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे सुंदर स्थान फिल्म शूटिंग के लिए उपलब्ध हैं और यही कारण है कि यहां अभी तक सैकड़ों फिल्मों एवं वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है एवं असंख्य होने जा रही है।

सरकार द्वारा फिल्म क्षेत्र में प्रोत्साहन दिए जाने से यहां रोजगार के साथ ही कलाकारों एवम निर्माताओं को फिल्म उद्योग से लाभ होगा तथा लाइन प्रोड्यूसर जैसी संभावनाओं में बढ़त होगी।

उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि जिस प्रकार एक दिन में कश्मीर फाइल्स और पृथ्वीराज फिल्म को कर मुक्त किया गया ठीक उसी प्रकार यहां के निर्माताओं की फिल्मों को भी एक दिन में कर मुक्त करने का आदेश जारी किया जाना चाहिए जिससे यहां के निर्माताओं का मनोबल बढ़े क्योंकि कर मुक्त होने से निमाता को कोई लाभ नहीं होता अपितु जनता को फिल्म का टिकट 500 या 300 वाला सहूलियत से दर डिजाइन कर 100 रुपए में मिल जाता है जिससे जनता सस्ती दरों पर फिल्म देख सकती है।

आने वाली फिल्म ” फ्यूंली ” का गाना सुने :

श्री मनीष वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में अधिकतर जिलों में सिनेमा हाल ही नही है और फिल्म नीति में सिनेमा हाल खोलने पर सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया है, इसलिए इसका प्रचार प्रसार करते निवेशकों को यहां आकर्षित किया जाना चाहिए जिससे उत्तराखंड में अधिक से अधिक छविगृह बन सके।

श्री वर्मा ने शीघ्र ही उत्तराखंड फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सूचना सचिव अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना एवं नोडल अधिकारी के. एस . चौहान का सम्मान किया जायेगा जिस प्रकार सुषमा स्वराज, जनरल बी सी खंडूरी और नित्यानंद स्वामी जी का सम्मान किया गया था।

फिल्म “फ्यूंली ” का बेहतरीन गाना सुने :

साभार- वीओएन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button