Breaking NewsNational

मोहर्रम से पहले कश्मीर में कर्फ्यू जैसे हालात, पढ़ें पूरी खबर

श्रीनगर। कश्‍मीर में मोहर्रम का जुलूस निकालने से रोकने के लिए श्रीनगर सहित राज्‍य के कई हिस्सों में रविवार को कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं। अधिकारियों को आशंका है कि बड़े धार्मिक समागमों से हिंसा हो सकती है। उन्‍होंने कहा कि श्रीनगर के लाल चौक के वाणिज्यिक केंद्रों और आसपास के इलाकों के सभी प्रवेश स्थलों पर तारबंदी कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बता दें कि मंगलवार को मोहर्रम है।

अधिकारियों ने कहा कि घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर कश्मीर के कई हिस्सों में पाबंदियां लगाई गई हैं। अधिकारियों ने पाबंदियों को फिर से लगाने के लिए किसी भी कारण का हवाला नहीं दिया। हालांकि माना जाता है कि शहर और घाटी में अन्य जगहों पर मोहर्रम के जुलूस को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
केवल आपात चिकित्सा की स्थिति में लोगों को बैरिकेड पार कर जाने की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षाकर्मियों ने संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी कर्फ्यू पासों पर जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केन्द्र की घोषणा के बाद कश्मीर में पहली बार 5 अगस्त को पाबंदियां लगाई गई थीं।

हालांकि समय बीतने के साथ स्थिति में हुए सुधार को देखते हुए घाटी के कई हिस्सों से पाबंदियों को हटा लिया गया था। इस बीच, पिछले 35 दिनों से घाटी में चल रहे बंद के कारण रविवार को भी कश्मीर में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने कहा कि बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि सार्वजनिक परिवहन घाटी की सड़कों से दूर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button