Breaking NewsEntertainment

Bollywood News: 21 की उम्र में दो बच्चियों की मां बन गई थी ये हसीना, प्यार में देना चाहती थी जान

90 के दशक की इस टॉप एक्ट्रेस ने 17 की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ काम किया और कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं।

मुंबई। 90 के दशक में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हुईं, जिन्होंने अपने समय पर बॉक्स ऑफिस पर राज किया और आज भी दर्शकों के दिलों पर छाई हुई हैं। इन्हीं में से एक हैं रवीना टंडन, जिन्होंने 17 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। रवीना टंडन ने अपने करियर में सलमान खान, आमिर खान और अनिल कपूर से लेकर अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ काम किया और अपने समय में इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में से एक रहीं। लेकिन, रवीना जितना अपनी प्रोफेशलन लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं, उससे ज्यादा उनकी निजी जिंदगी के चर्चे रहे। आज यानी 26 अक्टूबर को रवीना टंडन अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

21 की उम्र में बन गई थीं दो बच्चियों की मां

रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में दो बच्चियों को गोद लेकर सबको चौंका दिया था। जब रवीना ने छाया को गोद लिया उनकी उम्र 11 और छोटी बेटी पूजा की उम्र 8 साल थी, जबकि खुद रवीना 21 साल की थीं। छाया और पूजा रवीना की कजिन की बेटियां थीं, जिनका अचानक निधन हो गया था। अपनी कजिन के निधन के बाद रवीना ने उनकी दोनों बेटियों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली और फिर इनकी लीगल गार्जियन बनकर इनकी परवरिश की।

रवीना से जुड़े किस्से

रवीना टंडन की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे भी किस्से हैं, जिनके एक समय पर काफी चर्चे थे। इन्हीं में से एक किस्सा अजय देवगन के साथ उनका विवादित ब्रेकअप भी था। कहा जाता है कि अजय से अलग होने के बाद रवीना ने सुसाइड तक की कोशिश की थी। हालांकि, जब ये मामला उछला तो 1994 में अजय देवगन ने फिल्मफेयर मैग्जीन के साथ बातचीत में इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दे दिया था और यहां तक कह दिया था कि रवीना को एक मनोचिकित्सक की जरूरत है।

Advertisements
Ad 23

अफेयर और ब्रेकअप की कहानी

रवीना टंडन और अजय देवगन की नजदीकियां ‘दिलवाले’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था, लेकिन दोनों का रिलेशनशिप लंबे समय तक नहीं टिक पाया। फिल्मफेयर मैग्जीन से 1994 में अजय देवगन ने बातचीत के दौरान इस पूरे मसले पर बात की थी और रवीना पर जमकर भड़ास निकाली थी। इस दौरान जब उनसे कहा गया कि वह एक-दूसरे को माफ करके सब भूल क्यों नहीं जाते? तो जवाब में अजय ने कहा था- ‘आप मजाक कर रहे हैं? कैसे भूल जाऊं, सब जानते हैं वो जन्म से झूठी है। इसलिए छोटे-मोटे बयान मुझे ज्यादा अपसेट नहीं करते। लेकिन, उसने अब लिमिट क्रॉस कर दी है। उन्हें अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए, नहीं तो मेंटल असायलम जाना पड़ेगा।’

रवीना टंडन का करियर

रवीना टंडन ने 17 साल की उम्र में ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया और इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे। ये फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने मोहरा, दिलवाले, अंदाज अपना अपना और बड़े मियां छोटे मियां, राजाजी, अनाड़ी नंबर 1, परदेसी बाबू, बारूद और जिद्दी जैसी फिल्मों में काम किया। अपने करियर में उन्होंने सिर्फ अभिनय ही नहीं अपने कुछ शानदार डांस नंबर्स से भी तारीफें बटोरीं, जिनमें टिप टिप बरसा पानी और तू चीज बड़ी है मस्त जैसे डांस नंबर शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button