मुसलमान हैं सलमान इसलिए हुई सजा: पाकिस्तान
इस्लामाबाद। काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई है। इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इसे धार्मिक रंग देने का प्रयास किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में कहा कि “सलमान खान मुस्लिम हैं इसलिए उनको सजा हुई ह्रै। भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिमों को अछूत समझा जाता है।”
काले हिरण शिकार करने के दो दशक पुराने मामले में कल जोधपुर की एक अदालत ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को दोषी ठहराया था। कोर्ट ने सलमान को पांच साल कैद की सजा और 10 हजार रुपए की सजा सुनाई। जाहिर सी बात सलमान बॉलीवुड अभिनेता हैं उनके फैंस पाकिस्तान में भी हैं। सजा की खबर सुनकर फैंस काफी निराश हैं। वहीं पड़ोसी देश के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अदालत के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे भेदभाव वाला करार दिया है।
आसिफ ने पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के एक कार्यक्रम में कहा, ‘अल्पसंख्यक होने के कारण सलमान खान को सजा दी गई है। यदि वह भारत में सत्तारूढ़ दल के धर्म (हिंदू) से ताल्लुक रखते तो शायद उन्हें इतनी कठोर सजा नहीं दी जाती। ऐसे में उनके प्रति कोर्ट का रवैया लचीला हो सकता था। बीस साल पुराने मामले में उन्हें सजा देने से यह स्पष्ट होता है कि भारत में मुस्लिम समुदाय को अछूत समझा जाता है। ईसाइयों को भी ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है।’
पाक विदेश मंत्री के इस बयान पर भारतीयों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। कुछ लोगों ने टि्वटर पर ख्वाजा आसिफ से पूछा कि सैफ अली खान और तब्बू क्या हिंदू हैं? बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई जैसे अल्पसंख्यक समुदायों की आबादी लगातार कम होती जा रही है। पाकिस्तान में हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराना बेहद आम बात है।