Breaking NewsUttarakhand

पानी की समस्या को लेकर नरेंद्र प्रसाद आगरी ने वन मंत्री हरक सिंह रावत से की मुलाकात

अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्थित अल्मोड़ा के जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी व क्षेत्र पंचायत सदस्य धौलादेवी नरेंद्र प्रसाद आगरी ने मनिआगर, मैचून और शैला में पानी की समस्या को लेकर देहरादून में वन मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात की और मंत्री महोदय को पानी की समस्या से अवगत कराया। साथ ही उनको कैम्पा योजना के अन्तर्गत एक मिनी तालाब के निर्माण के लिए मंत्री हरक सिंह रावत जी से बात की। ताकि मनिआगर, मैचून और शैला के लोगों को आवश्यकता के अनुरूप पानी उपलब्ध हो सके।

आपको बता दे कि अल्मोडा जिले में पडने वाले गांव मनिआगर, मैचून और शैला में गर्मियो के दिनो में पानी की कमी रहती है ये गांव समुद्र तल से ऊचाई में है और आस पास कोई छोटी नदी भी नहीं बहती जिससे गर्मी के मौसम में परेशानी बढ जाती है। अगर ये मिनी तालाब बन जायेगा तो इन तीनो गांव के लोगों को पानी की समस्या से राहत तो मिलेगी ही साथ ही साथ ये लोग कृषि कार्य में भी अच्छा कर सकते हैं।
IMG-20200622-WA0007

वही नरेन्द्र प्रसाद आगरी जी का कहना है कि मैं पिछले 2 सालो से इसी कोशिश में जुटा हूँ कि ये मिनी तालाब बन जाते ताकि लोगो की परेशानी कम हो सके। साथ ही उन्होने बताया कि अगर गांव में ये तालाब बन जायेगा तो गांव के लोगों मछली पालन भी कर सकते हैं और सब्जी भी उगा सकते हैं। इससे कुछ लोगो को भी रोजगार मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button