पर्यावरण दिवस पर नरेन्द्र प्रसाद आगरी ने पेश की मिसाल
अल्मोड़ा। आज पर्यावरण दिवस है और लोग अपनी-अपनी तरह से लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वही एक गांव ऐसा भी है जिसके युवाओ ने आज पेड तो लगाये साथ ही 2000 पेड गाँव में लगाने का संकल्प लिया। आपको बताते है इस गाँव के बारे में।
उत्तराखंड के अल्मोडा जिले का मनिआगर गाँव जो आजकल यहा के युवाओ के काम की वजह से चर्चा मे है। आज एक बार फिर यहा के युवाओ ने समाज के लोगों के लिये एक उदाहरण पेश किया है। 2000 पेड लगाने का संकल्प लेकर और ये संभव हुआ है जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी व क्षेत्र पंचायत सदस्य धोलादेवी नरेन्द्र प्रसाद आगरी जी की वजह से, जिन्होंने गाँव के युवाओ को जागरूक किया और आज गाँव के युवाओ के साथ 200 पेड लगाकर इसकी शुऱूवात कर दी है, ताकि गाँव हरा भरा रहे और गाँव के लोग पर्यावरण के प्रति सजग रहे।
आपको बता दे ये वो गाँव है जहा युवा नेता नरेंद्र प्रसाद आगरी जी ने अपने निजी खर्चे से क्वारंटीन सेंटर शुरू किया था और लोगो को जागरूक किया था, क्वारंटीन सेंटर में रहने के लिए। इस युवा शक्ति को हमारा दिल से सलाम क्योंकि पर्यावरण को बचाना है तो गाँव के लोगों को आगे आना होगा और नरेन्द्र प्रसाद आगरी जी जैसे युवा नेता को भी। अगली बार फिर हाज़िर होगे एक नये गाँव के युवाओ की कहानी लेकर।