Breaking NewsUttarakhand

जीआरडी एकेडमी में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित

इस अवसर पर जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली संस्था 'आई.ए.टी.आर एंड केयर यूके' के आयोजकों का आभार प्रकट किया।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में शनिवार को चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

जीआरडी एकेडमी में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून की आई.ए.टी.आर एंड केयर यूके, संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ‘जल संरक्षण जागरूकता अभियान’ के तहत किया गया। “जल संचय जीवन संचय” पर आधारित इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न विषयों पर किया गया, जिनमें निबंध लेखन का विषय ‘भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों के अधिकार व कर्तव्य’ एवं ‘जल संरक्षण व प्राचीन जल संरक्षण के तरीके’ था।

Advertisements
Ad 23

इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का विषय, ‘भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों के अधिकार व कर्तव्य एवं ‘जल संचय व जल चक्र’ था। इस सभी विषयों पर विद्यार्थियों ने अपने विचार और अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली संस्था ‘आई.ए.टी.आर एंड केयर यूके’ के आयोजकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है, साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button