Ajab-GajabBreaking NewsNational
पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी, फिर मूर्ति का मुकुट चुरा ले गया चोर
हैदराबाद। कल्पना कीजिए, एक चोर चोरी करने से पहले उठक-बैठक लगाए, कान पकड़े और कई बार मां दुर्गा की मूर्ति के आगे झुककर माफी मांगे और फिर देवी का मुकुट चुराकर भाग जाए। तेलंगाना के हैदराबाद के अबिड्स इलाके स्थित दुर्गा भवानी मंदिर में गुरुवार शाम कुछ ऐसा ही हुआ। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोर की हरकत कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर काफी समय तक हाथ जोड़कर प्रार्थना करता रहा। इसके बाद देवी का मुकुट चुराकर अपनी शर्ट के अंदर रखी और वहां से चलता बना। पुलिस ने बताया कि पुजारी उस वक्त मंदिर में मौजूद नहीं थे जब आरोपी 10 हजार रुपये की कीमत वाला 35 तोला चांदी का मुकुट चुराकर भाग गया।
एक अधेड़ उम्र के चोर का मुकुट चुराने से पहले माफी मांगने वाला विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे मंदिर प्रशासन और पुलिस को शर्मशार होना पड़ा। पुलिस को लोगों के विरोध-प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा। चोर को पकड़ने के लिए पुलिस गली-मोहल्ले की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
विडियो में नीली शर्ट पहने आरोपी कुछ समय तक देवी की मूर्ति के आगे प्रार्थना करता दिख रहा है। यही नहीं अपने कान पकड़कर वह मूर्ति के आगे बार-बार झुक रहा है और उठक-बैठक लगा रहा है। अबिड्स इंस्पेक्टर कंदुला रवि कुमार ने बताया, ‘घटना शाम 6 बजकर 22 मिनट की है जब मंदिर को भक्तों के लिए खोला गया था।
चोरी से पहले आरोपी यह भी देख रहा था कि कहीं कोई उसे देख तो नहीं रहा है। इसके बाद वह अपने कपड़े में मुकुट छिपाकर भाग गया। मंदिर से बाहर आते ही उसने आराम से बाइक स्टार्ट की और वहां से फरार हो गया।’ पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत एक केस दर्ज किया है।