राष्ट्रपति ने की केदारनाथ में पूजा—अर्चना
देहरादून। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी, उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हेलीकाप्टर द्वारा देहरादून के जीटीसी हेलीपेड से केदारनाथ हेलीपेड पर प्रातः 8:30 बजे पहुंचे। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल व अन्य पदाधिकारियों ने पाम्परिक तरीकों से राष्ट्रपति का स्वागत किया। केदारनाथ हेलीपेड पर मंडलायुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, आईजी संजय गुन्ज्याल, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग राघव लंगर, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने राष्ट्रपति व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की अगवानी की।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एटीवी वाहन द्वारा केदारनाथ हेलीपेड से मंदिर तक गए। राष्ट्रपति ने अपने पुत्र के साथ श्री केदारनाथ मंदिर में लगभग 30 मिनिट तक पूजा अर्चना की। पुजारी शिवशंकर ने राष्ट्रपति जी को पूजा करवाई। मंदिर समिति द्वारा राष्ट्रपति को सम्मान स्वरूप शाॅल व केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राष्ट्रपति को वर्ष 2013 की दैवीय आपदा के बाद संचालित पुनर्निर्माण कार्यों व आगे की योजना के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि श्री केदारनाथ के पैदल मार्ग को पहले से भी अधिक सुविधाजनक बना दिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए बड़े पैमाने पर विभिन्न सुविधाएं विकसित की गई हैं। यात्रा को पहले से अधिक सुरक्षित, बेहतर व सुव्यवस्थित बना दिया गया है। यहां देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की है। इस वर्ष चारधाम व श्री हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर 12 लाख से अधिक श्रद्धालु आए हैं।