जनसेवी अजय सोनकर ने उड़ीसा ट्रेन हादसे पर व्यक्त किया गहरा दुख
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि कल शाम को हुए भयंकर रेल हादसे को लेकर असहनीय वेदना का अनुभव हो रहा है। यह बहुत ही दर्दनाक, मन को विचलित करने वाली घटना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के दुख में शोक संवेदना व्यक्त की।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा के बालासोर में बीती शाम दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से भीषण हादसा हो गया। इस दर्दनाक ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई है। ये संख्या और भी बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। वहीं जनसेवी अजय सोनकर ने इस हादसे पर शोक प्रकट करते हुए मांग की है कि इस दुर्घटना की त्वरित जांच कराते हुए इसे सार्वजनिक किया जाए तथा दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि कल शाम को हुए भयंकर रेल हादसे को लेकर असहनीय वेदना का अनुभव हो रहा है। यह बहुत ही दर्दनाक, मन को विचलित करने वाली घटना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के दुख में शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भविष्य मे ऐसी रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किये जाने चाहिए।