उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में आई आपदा पर जनसेवी अजय सोनकर ने जताया दुःख
देहरादून। शनिवार तड़के उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदा पर प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने दुःख जताया है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति ने अपना क़हर बरपाया है। उन्होंने कहा कि देहरादून के निकट मालदेवता सरखेत, टिहरी और यमकेश्वर इलाके में बादल फटने से भीषण आपदा आई है। इस आपदा में भारी नुकसान होने की खबरें सामने आ रही हैं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की सूचना पाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएं। साथ ही आपदा पीड़ितों के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा आपदा पीड़ित लोगों को राहत मुहैया करवाई जाए।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि उनका क्षेत्र वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला भी बिंदाल नदी के पास स्थित है। बरसात के दिनों में अक्सर नदी का पानी बिंदाल किनारे बसे लोगों के घरों में घुस जाता है। ऐसे में उन्होंने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने व सावधानी बरतने की अपील की है।