पूरा देश आर्थिक त्रासदी से जूझ रहा, देश को कहाँ लेकर जाना चाहते हैं मोदी : आज़ाद अली
देहरादून। भारत का बुरा हाल है, देश तंगहाली और बड़े ही नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है। मुल्क की ये दुर्दशा मोदी सरकार की देन है।उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने मीडिया को जारी अपने एक बयान में बात कहीं।
आज़ाद अली ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ने देश को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। आलम ये है कि देश में लाचारी, बेरोजगारी, तंगहाली और बदहाली का माहौल है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से 50 दिन का वायदा किया था किन्तु वे अपने वायदे से मुकर गए। आजाद अली ने कहा कि मोदी जी जनता से किया अपना वादा पूरा करें, नही तो वे चौराहों पर किस मुँह से जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अब नई नौटंकी शुरू कर दी हैं। अब वे 2022 का संकल्प लेने की बात कहते नज़र आ रहे हैं। देखना ये होगा कि भाजपा की ये जुमलों की राजनीति आखिर कब तक चलेगी और आखिर कब तक भाजपा विकास के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाती रहेगी।
आज़ाद अली ने कहा कि पूरा देश आर्थिक त्रासदी से जूझ रहा है। विकास की बाट जोहते हुए आँखे भी पथरा गयी हैं। आखिर मोदी जी देश को कहा लेकर जाना चाहते हैं। उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि अभी भी वक़्त है, अपनी आंखें खोलिए और सही गलत को पहचानिये। देश को गुमराह करने वाली भाजपा के मोह से बाहर निकलिए। वरना वो दिन दूर नहीं जब देश विकसित होने की बजाय फिर से कहीं गुलाम न बन जाये।