रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पीना पड़ा महंगा, ट्रेन से कटकर गवाई जान
देहरादून। शराब पीना और शराब की खुमारी में टशन दिखाना दो व्यक्तियों को भारी पड़ गया। उनको अपनी इस हरकत की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला डोईवाला थाना क्षेत्र के बालावाला का है जहां देर रात दो व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पी रहे थे। देर तक शराब के नशे में धुत्त होकर वे दोनों रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। संभवतः रविवार तड़के आयी पहली ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
रविवार प्रातः पुलिस चौकी हर्रावाला को सूचना प्राप्त हुई कि चौकी बालावाला के पास ट्रेन पटरी के किनारे दो व्यक्ति के शव कटी हुई अवस्था मे पड़े हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो पटरी के किनारे शव के आसपास नमकीन एवं शराब की बोतल मिली।
पुलिस द्वारा जानकारी करने पर आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि रात को दो व्यक्ति पटरी पर बैठे हुए थे। दोनों मृतको की शिनाख्त शिवप्रसाद थापा पुत्र राम सिंह थापा निवासी कुआंवाला के द्वारा की गई।
पुलिस ने मृतकों की पहचान सागर पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल हाल- किराएदार शिवप्रसाद थापा निवासी कुआंवाला देहरादून तथा प्रेम थापा पुत्र शेर सिंह थापा निवासी डांग तुलसीपुर नेपाल हाल कंडोलिया पौड़ी गढ़वाल के रूपों में की। पुलिस द्वारा दोनो मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया। शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।