Breaking NewsUttarakhand
रेलिंग पर बैठकर सेल्फी लेना महिला को पड़ा भारी, गंगा की तेज लहरों में हुई लापता

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में सेल्फी लेते हुए एक विवाहिता गंगा में जा गिरी। जल पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद भी महिला का अता पता नहीं चल सका है। घटना बिरला गंगा घाट पुल पर बुधवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है।
हरियाणा के पटौदी चौक गुड़गांव के रहने वाले पेशे से मोबाइल फोन व्यवसायी अनूप अपनी पत्नी रचना (24) एवं डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ यहां घूमने आए थे। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में दंपति ठहरा हुआ था। बुधवार की शाम को दंपति होटल से घूमने के निकला था।
घूमते हुए वह बिरला गंगा घाट पुल पर पहुंच गए, जहां दंपति पुल की रेलिंग पर बैठकर फोटोग्राफ लेने लगे। इसी दौरान बेटे को अनूप ने अपनी गोद में ले लिया और पत्नी मोबाइल से सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेते हुए संतुलन बिगड़ने पर महिला सीधे गंगा में जा गिरी।