शानदार रहा ‘दुग्गल्स पब्लिक स्कूल’ का दसवीं की परीक्षा का परिणाम
पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित दुर्गा कॉलोनी में नव संचालित विद्यालय ‘दुग्गल्स करियर पब्लिक स्कूल’ का दसवीं का परिणाम शानदार रहा। परीक्षा फल के अनुसार सुश्री रुचि पंत ने 668 (95.4%), सुश्री सुहानी ने 666 (95.2%) एवं सुश्री स्नेहा ने 665 (95%) अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों आस्था चौधरी 665, लावण्या डंगवाल 654, शिवांश कुकरेती 652, सचिन कन्याल और विपिन अत्रि दोनों ने 646 तथा तरनप्रीत कौर ने 642 अंक प्राप्त कर 90 प्रतिशत का आंकड़ा पार किया।
विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा और सभी 23 विद्यार्थियों ने 63 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। सुश्री रुचि पंत और सुहानी शर्मा ने गणित में 100% अंक प्राप्त कर अध्यापक मायाराम जी को गुरु दक्षिणा प्रदान की।
स्कूल के प्रधानाचार्य आरके दुग्गल एवं समन्वयक नरेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों एवं उनको पढ़ाने वाले अध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
वहीं स्कूल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 हेतु विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से चल रही हैं, सभी अभिभावक प्रवेश का लाभ उठाएं।