सात साल के बच्चे ने सैंटा को लिखा पत्र, मासूम की ख्वाहिश जानकर भर आएगा दिल
टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में घरेलू हिंसा से प्रभावितों के लिए बनाए गए शेल्टर में रह रहे एक सात साल के बच्चे का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह चिट्ठी उसने सैंटा क्लॉज को लिखी है। इसमें बच्चे ब्लैक ने क्रिसमस पर उपहारों के साथ एक बेहतर पिता को लाने की बात कही है।
इस लेटर को एनजीओ सेफ हेवन ऑफ टैरेंट काउंटी ने अपने फेसबुक पर 18 दिसंबर को शेयर किया। कैप्शन में जानकारी दी गई कि बच्चे की मां शेल्टर में रह रही है। इसमें लिखा, “प्रिय सैंटा, हमें अपना घर छोड़ना पड़ा। पिता गुस्से में पागल हो जाते थे। एक दिन मां ने कहा कि अब हमें यहां से जाना होगा। वह हमें एक सुरक्षित जगह लेकर जा रही हैं। ऐसी जगह जहां हमें डरने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी नर्वस हूं। हमारे पास कुछ भी नहीं है। पत्र में बच्चे ने कुछ और गिफ्ट भी मांगे हैं, इनमें चैप्टर बुक्स, डिक्शनरी, कंपास और एक घड़ी है। ब्लैक ने लिखा, इन सबके अलावा उसे बहुत, बहुत बहुत अच्छा पिता चाहिए।” खबर में बच्चे और उसकी मां की निवास संबंधी जानकारी शेयर नहीं की गई है।
लोगों ने ढेर सारे गिफ्ट भेजे
एनजीओ की फेसबुक पोस्टपर अब तक 2700 से अधिक लाइक्स, 583 से अधिक कमेंट आ चुके हैं। इतना ही नहीं पोस्ट 2700 से अधिक बार शेयर हो चुकी है। पत्र पढ़कर कुछ लोगों ने खुशी जताई कि कम से कम शेल्टर होम में बच्चा सुरक्षित तो है। पत्र के वायरल होने के कुछ दिन बाद एनजीओ ने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें ब्लैक समेत सभी बच्चों को बहुत सारे तोहफे देते हुए दिखाया गया हैं। पोस्ट में कहा गया है यह भी गिफ्ट ब्लैक के लिए आए थे।