Breaking NewsHealthUttarakhand

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है बक्थोर्न फल, जानिए खूबियां

-बक्थोर्न फल को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी एवं योग गुरु बाबा रामदेव भी बता चुके है इसकी महत्ता

देहरादून। आज के भागमभाग भरे जीवन में हम इतना ज्यादा व्यस्त हो गए हैं कि हमारे पास इतना भी समय नहीं होता हि हम ठीक से खानपान में ध्यान दे पाएं, जिसके कारण हमारे शरीर में मिनरल्स, प्रोटीन और विटामिन सहित कई पोषक तत्व की कमी हो जाती है। जिसके कारण हम हमेशा किसी न किसी बीमारी की चपेट में आते रहते है।

इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है एक फल के जानकारी लेकर जी हां आपके शरीर की हर जरुरत को पूरा करेगा। सी-बक्थोर्न एक ऐसा फल है जो कि आपकी शरीर में विटामिन्स, मिनरल्स सहित हर पोषक तत्व की कमी को पूरा करेगा। साथ ही कई गंभीर बीमारियों से भी बचाएगा। यह स्पेशल पौधा हिमालय की ऊँचाई वाले स्थानों पर पाया जाता है यह लद्दाख में भी में पाया जाता है।

पुराने इतिहास के अनुसार बैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर सी-बक्थोर्न के सभी औषधीय गुण संजीवनी बूटी से मिलते है जिसका इस्तेमाल रामायण काल मे भगवान श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण की मूर्छा समाप्त करने के लिए किया गया था इसलिए इसे संजीवनी बूटी भी कहा जाता है।

इसका सेवन करने से कई गंभीर बीमारियां के साथ साथ कैंसर, डायबिटीज से निजात मिल जाता है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि यह दुनिया का ऐसा एकलौता फल है। जिसमें ओमेगा 7 फैटी एसिड पाया जाता है। सी-बक्थोर्न में संतरे से भी ज्यादा 12 गुना अधिक विटामिन सी प्राप्त होता है यही नही सी-बक्थोर्न में 190 से अधिक पोषक तत्व मिलते है।

सी-बक्थोर्न को लेकर भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी एवं योग गुरु बाबा रामदेव भी इसकी महत्ता को कई बार बताये है। वर्तमान समय मे कुछ कम्पनिया सी-बक्थोर्न फल से आर्वेदिक दवाओँ एवं जूस जनता के बीच लाई हुई है।

देहरादून में यहाँ मिलता है ….

उत्तराखंड में देहरादून के प्रेमनगर स्थित एआईआर हेल्थ कैफ़े में इस अद्भुत सी-बक्थोर्न को प्राप्त किया जा सकता है। सम्पर्क सूत्र – 7453963171

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button