Breaking NewsEditorialEntertainment

शाॅर्टकट का फार्मूला अपना कर सफलता की सीढियां चढ़ रहीं उर्वशी

मुम्बई। मायानगरी मुम्बई को सपनों की नगरी कहा जाता है। यहां देशभर से हजारों युवा रोजाना फिल्मों में काम करने के मकसद से आते हैं। इन सभी का उद्देश्य होता है फिल्म जगत में जुड़कर तेजी से दौलत और शौहरत कमाना। इनमें से रोजाना हजारों युवाओं का सपना चकनाचूर हो जाता है और कुछ भाग्यशाली ऐसे भी होते हैं जिन्हें मुम्बई नगरी अपने दिल में जगह दे देती है। इन लोगों में भी कुछ तेजी से आगे बढ़ जाते हैं तो कुछ संर्घष से थककर थम जाते हैं। वाकई हर किसी का बाॅलीवुड में टिकपाना आसान बात नहीं है। ऐसे में शाॅर्टकट का फार्मूला ही यहां टिकाउ साबित होता है। मुम्बई में ‘ष्याणें’ लोग ऐसा ही करते हैं।

ज्यादातर लोग यहां अपनी जान-पहचान की वजह से काम पाते हैं तो कुछ कठोर संर्घष की वजह से एक अलग मुकाम हासिल कर पाते हैं। यदि युवतियों की ही बात की जाये तो फिल्म जगत में टिके रहने के लिए और तेजी से आगे बढ़ने के लिए अभिनेत्रियों को अंग प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ता है। बाॅलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने इस र्शाटकट फार्मूले के सहारे तेजी से सफलता की सीढ़ियों को चढ़ा है। कुछ ऐसा ही कर रही हैं उर्वशी रौतेला।

उत्तराखण्ड के कोटद्वार की निवासी उर्वशी ने माॅडलिंग के बाद फिल्मों का रूख किया। शुरूआती दौर में उन्होंने हनी सिंह की एक एलबम में काम किया और सनी देओले की फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से अपनी बाॅलीवुड पारी की शुरूआत की। इस फिल्म में उर्वशी की भूमिका एक सीधी-साधी घरेलु युवती की थी जो सनी देओल की पत्नी होती है। फिल्म में उर्वशी का ज्यादा बड़ा रोल नहीं था। ये फिल्म कुछ ज्यादा नहीं चली तो उर्वशी को कम नोटिस किया गया।

urvashi-rautela-in Bikni

जिसके बाद उर्वशी रौलेता ने बाॅलीवुड के हिट फार्मूले र्शाटकट का इस्तेमाल किया और अपनी अगली फिल्मों ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैण्ड मस्ती’ और ‘काबिल’ के आइटम सांग में खूब जमकर देह प्रदर्शन किया। हाल ही में आयी उनकी फिल्म ‘हेटस्टोरी -4’ में भी उन्होंने जमकर हाॅट सीन दिये हैं। फिल्म इन दिनों बाॅक्स आफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। अपने बोल्ड और शार्टकट अंदाज के चलते उर्वशी ने तेजी से बाॅलीवुड में अपनी जगह बना ली।

दरअसल ऐसा करने वाली उर्वशी रौतेला पहली हिरोइन नहीं हैं। उनसे पूर्व में बिपाशा बसु, मल्लिका शेरावत और सनी लिओनी जैसी कई अभिनेत्रियां देह दिखाउ फार्मूले के चलते फिल्म जगत में सफलता पा चुकी हैं। ये शार्टकट बाॅलीवुड में हमेशा से कामयाब रहा है और शायद आगे भी रहेगा। कहावत है कि दुनिया में उगते सूरज को सभी सलाम करते हैं। तो ऐसे में यही कहा जा सकता है कि उर्वशी सही ट्रैक पर हैं, लगी रहो उर्वशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button