Breaking NewsNational

सौ साल के बुजुर्गों के लिए सुविधा प्रदान करेगा चुनाव आयोग

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि राजधानी में 100 साल और इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक ले जाने और वापस लाने के लिहाज से वाहन सुविधा प्रदान की जाएगी और 12 मई को मतदान के दिन ऐसे शतायु मतदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने राजधानी के दस जिलों में अब तक ऐसे 90 मतदाताओं की पहचान की है।

सिंह ने बताया कि इस तरह के बंदोबस्त किये जाएंगे कि ऐसे बुजुर्ग लोग मतदान केंद्र तक जा सकें और वोट डालकर घर वापस आ सकें। मतदान केंद्रों पर उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया जाएगा। मकसद है कि उन्हें खास महसूस कराया जाए और उन्हें लगे कि उनका ख्याल रखा जा रहा है। सबसे ज्यादा ऐसे मतदाता दक्षिण पश्चिम दिल्ली में हैं जिनकी संख्या 16 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button