Breaking NewsEntertainment

सूट पहनकर आओगी तो कोई भी काम नहीं देगा, इस अभिनेत्री ने बयां किया दर्द

मुम्बई। फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कास्टिंग काउच को लेकर आए दिन कोई न कोई बवाल देखने-सुनने को मिल रहा है। पहले एक एक्ट्रेस बीच सड़क पर टॉपलेस हो गईं फिर जानी-मानी कई हस्तियों ने कास्टिंग काउच पर विवादित बयान दे दिया। वहीं अब धीरे-धीरे करके कई एक्ट्रेस अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटनाओं को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। ये घटनाएं चौंकाने वाली हैं और ऐसी ही चौंकाने वाला खुलासा एक्ट्रेस माही गिल ने किया है। जिसके बाद उनके इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया।

माही गिल ने बताया – ‘मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं। मुझे उस डायरेक्टर का नाम याद नहीं है। करियर के शुरुआती दौर में डायरेक्टर से मिलने सूट पहनकर गई थी। तब डायरेक्टर ने कहा था अगर इस तरह से सूट पहनकर आओगी तो कोई भी फिल्म में काम नहीं देगा। वहीं एक डायरेक्टर ने मुझे कहा था मैं देखना चाहता हूं कि तुम नाइटी में कैसी लगोगी?’.. माही ने बताया कि ये वाकया 11 साल पहले का है।

माही ने बताया कि वे नई होने की वजह से ऐसी बातें सुनकर घबरा गईं। यहां तक कि एक समय ऐसा आ गया था कि मैं यह बात सोचने में मजबूर हो गई थी कि क्या सही में सूट पहनने से रोल नहीं मिलते और कोई काम नहीं देगा?.. माही का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। माही गिल ने साल 2007 में ‘खोया खोया चांद’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘देव डी’ फिल्म में पारो के किरदार से मिली।

9-1525267985

2003 में पंजाबी फिल्म हवाएं से एक्टिंग में डेब्यु करने वाली माही गिल को देव डी, गुलाल, साहेब बीवी और गैगस्टर जैसी फिल्मों से पहचान मिली। बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल 19 दिसंबर को 42 साल की हो गई हैं, लेकिन इस उम्र में भी उनकी हॉटनेस कम नहीं है। पंजाब के चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाली माही के अभिनय को पान सिंह तोमर, दबंग, साहेब-बीबी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों में खूब सराहा गया है। 2010 में फिल्म देव डी के लिए माही को सर्वक्षेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है। साथ ही देव डी के लिए उन्हें 2010 का आईफा स्टार डेब्यू अवार्ड भी मिल चुका है।

साल 2012 में माही साहेब, बीवी और गैगस्टर के लिए के फिल्म फेयर अवार्ड और आईफा अवार्ड के लिए नामित हो चुकी हैं। माही का असली नाम रिम्पी गिल कौर है। उन्होंने चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी से थिएटर में मास्टर डिग्री हासिल की है। माही गिल की शादी काफी जल्दी हो गई थी। एक इंटरव्यू में माही ने इस बात को स्वीकारा था कि मेरी पहली शादी के वक्त में मेच्योर नहीं थी। बाद में माही का तलाक हो गया। माही नाना पाटेकर के साथ फ‍िल्‍म वेड‍िंग एन‍िवर्सरी में नजर आई थीं और अब वो फ‍िल्‍म साहेब, बीवी और गैगस्‍टर 3 की तैयारी कर रही हैं। माही को बॉलीवुड की बोल्ड एक्‍ट्रेस में शुमार किया जाता है। माही ने चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी से थिएटर में मास्‍टर डिग्री हासिल की है। माही गिल बॉलीवुड में काम करने से पहले पंजाबी फिल्मों में काम किया करती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button