Breaking NewsNationalSports

ऋषभ पंत को सौंपी गई टीम इंडिया की कप्तानी, पढ़िये पूरी खबर

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। दरअसल नियमित रूप से केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन मैच से एक दिन पहले राहुल चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए जिसके बाद उपकप्तान ऋषभ पंत को कमान सौंपी गई। वहीं हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कहीं ये जल्दबाजी तो नहीं?

ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाना कितना सही?

दरअसल ऋषभ पंत को भारतीय टीम के अंदर ही नहीं हर स्तर पर काफी कुछ बड़ी जल्दी-जल्दी मिलता जा रहा है। इस जल्दबाजी का फर्क कहीं उनके करियर पर ना पड़ जाए। इससे पहले आईपीएल 2021 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई थी। जिसके बाद अगले चरण में अय्यर की वापसी के बाद भी पंत को ही टीम ने अपना कप्तान घोषित कर दिया। हाल ही में खत्म हुए सीजन 15 में भी पंत ने टीम की कमान संभाली जिसका असर उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर साफ दिखा।

ऐसा ही अब भारतीय क्रिकेट में भी देखने को मिला है। पंत को राहुल को चोटिल होने के बाद टीम का कप्तान बनाया गया है। अगर टीम बाई चांस अच्छा खेल दिखाती है तो पंत का नियमित रूप से भी भारतीय क्रिकेट में प्रमोशन हो सकता है। लेकिन क्रिकेट पंडितों के मुताबिक पंत के लिए बतौर बल्लेबाज अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। जिस तरह वह पहली गेंद से ही बल्ला चलाते हैं, अपनी जिम्मेदारी को बिना समझे बल्लेबाजी करते हैं और विकेट फेंक देते हैं, इस तरह से तो इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं चल पाएगा।

कैसा है पंत का इंटरनेशनल रिकॉर्ड?

ऋषभ पंत ने 2017 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट से डेब्यू किया था। इसके बाद 2018 में उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली। फिर कुछ महीनों बाद पंत वनडे टीम में भी शामिल हो गए। उन्हें एमएस धोनी के ढलते करियर में उनका विकल्प माना जाने लगा। पंत ने अभी तक भारत के लिए 30 टेस्ट, 24 वनडे और 43 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में पंत के नाम 1920, वनडे में 715 और टी20 इंटरनेशनल में 683 रन दर्ज हैं। आईपीएल में भी पंत ने 98 मैचों में 2838 रन बनाए हैं।

“मैं इस खबर को पचा नहीं पा रहा…”

बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पंत ने कहा कि, वह पूरे जज्बे के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि,‘‘यह काफी अच्छा अहसास हैं, हालांकि यह जिम्मेदारी अच्छे हालात में नहीं मिली। मुझे भी यह खबर एक घंटा पहले ही मिली इसलिए अभी इस अहसास से गुजर रहा हूं। मैं अब तक इस खबर को नहीं पचा पाया हूं। यह मौका मिलना शानदार अहसास है, विशेषकर अपने शहर में।’’

यह पूछने पर कि क्या वह अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव जारी रखेंगे, पंत ने कहा, ‘‘मेरा बल्लेबाजी क्रम हालात पर निर्भर करेगा। इन हालात में लगातार बदलाव वाला बल्लेबाजी क्रम नहीं हो सकता क्योंकि हम स्पिनरों के खिलाफ काफी खेलते हैं लेकिन अगर हमें बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत होगी तो हम ऐसा करेंगे। एक कप्तान के रूप में इससे मुझे काफी मदद मिलेगी। जब आप लगातार काफी समय तक एक जैसी चीज करते हो तो आपमें सुधार होता है और आप इससे सीखते हो और मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी।’’

24 वर्षीय पंत का मानना है कि, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से काफी मदद मिलेगी। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपनी गलतियों से सीखता है। बल्लेबाजी क्रम में अधिक बदलाव नहीं होगा। राहुल को पारी का आगाज करना था तो एक बदलाव होगा। हमारे पास काफी सलामी बल्लेबाज नहीं हैं इसलिए आपको पता है कि यह बदलाव क्या होगा। एक टीम के रूप में हमने निश्चित लक्ष्यों के बारे में सोचा है जो हमें हासिल करने हैं। हम लगातार उन पर काम कर रहे हैं। हम विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं। आगामी दिनों में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button