तेज़ रफ़्तार का कहर, युवक-युवती ने गंवाई जान
देहरादून। राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत शिमला बाईपास पर देर रात तेज़ रफ़्तार से आती हुई एक कार सामने से आ रहे डम्पर से जा टकराई। ये हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार सवार एक युवक व युवती ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दोनों कॉलेज के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि गणेशपुर पैट्रोल पंप के पास एक डंपर व कार का एक्सीडेंट हो गया। सूचना प्राप्त होने पर नयागांव चौकी प्रभारी मयफोर्स के मौके पर पहुंचे। मौके पर पूछताछ में पुलिस को मालूमात हुई कि कार संख्या UK 07 DA 0334 टाटा टिगोर बड़ोवाला से नयागांव की तरफ बड़ी तेजी से आ रही थी, जिसमें एक युवक मोहित रावत व एक युवती श्वेता बुटोला बैठी हुई थी।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि कार चालक ने गाड़ी को काफी तेजी से चलाते हुए सामने से आ रहे डम्पर UK 07 CA 3332 पर टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पुलिस द्वारा दोनों युवक-युवती को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकालकर निजी वाहन तथा 108 की मदद से महंत इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया।
बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों युवक-युवती ग्राफिक एरा मे आयोजित समारोह से लौटकर आ रहे थे। उक्त युवक, युवती को छोड़ने उसके घर जा रहा था। डंपर चालक मौके से फरार है। पुलिस द्वारा डंपर एवं कार को कब्जे में लिया गया है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान मोहित रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत निवासी साईं लोक कॉलोनी, कारबारी ग्रांट, कोतवाली पटेल नगर, देहरादून, उम्र लगभग 22 वर्ष एवँ श्वेता बुटोला पुत्री तीर्थराज बुटोला निवासी ग्राम चौंडी, जिला चमोली, हाल निवासी रतनपुर, नयागांव, कोतवाली पटेल नगर, देहरादून, उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में की। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर घटना में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।