Breaking NewsUttarakhand
Uttarakhand News: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई मजदूर फंसे
हरिद्वार के एसपी ने बताया की आग में झुलसने के कारण एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कई मजदूर अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं।

हरिद्वार। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव में रविवार (6 अप्रैल) को देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है।
बताया जा रहा है कि जब आग लगी, उस समय कई मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे और ये लोग अभी भी फंसे हुए हैं। हरिद्वार एसपी पंकज गैरोला ने बताया, “केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई और एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।”