यातायात के नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां, तमाशबीन बनी रही पुलिस
देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान यातायात के नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गयी। भाजपा कार्यकर्ता एवँ मोदी समर्थक वाहनों की छतों को सवार होकर एवँ ओवर लोडेड तरीकों से वाहनों में भर-भरकर रैली स्थल पर पहुंचे।
यही नहीं ऐसे दर्जनों ओवरलोडेड वाहन राजधानी दून की सड़कों पर खुलेआम पुलिस के सामने घूमते नज़र आये, किन्तु पुलिस प्रशासन ने इन्हें रोकने की ज़रा भी हिम्मत नहीं दिखायी। बस तमाशबीन बनी ये नज़ारा चुपचाप देखती रही।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर कोई व्यक्ति इन ओवरलोडेड वाहनों की छतों से गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाता या फिर कोई और बड़ा हादसा घटित हो जाता तो ऐसे में प्रशासन की भूमिका क्या होती। घटना हो जाने के बाद शायद हमेशा की ही तरह समीक्षा की जाती।
ऐसा मालूम पड़ता है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन हमेशा की ही तरह किसी बड़े हादसे के घटित होने का इंतजार कर रहा था, जिस वजह से छतों पर बैठी सवारियों से भरे वाहनों को चुपचाप जाने दिया गया। ये घटना पुलिस प्रशासन ने रवैये पर सवालिया निशान खड़ा करती है।