Breaking NewsUttarakhand

यातायात के नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां, तमाशबीन बनी रही पुलिस

देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान यातायात के नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गयी। भाजपा कार्यकर्ता एवँ मोदी समर्थक वाहनों की छतों को सवार होकर एवँ ओवर लोडेड तरीकों से वाहनों में भर-भरकर रैली स्थल पर पहुंचे।

IMG-20190406-WA0006

यही नहीं ऐसे दर्जनों ओवरलोडेड वाहन राजधानी दून की सड़कों पर खुलेआम पुलिस के सामने घूमते नज़र आये, किन्तु पुलिस प्रशासन ने इन्हें रोकने की ज़रा भी हिम्मत नहीं दिखायी। बस तमाशबीन बनी ये नज़ारा चुपचाप देखती रही।

IMG-20190406-WA0003

ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर कोई व्यक्ति इन ओवरलोडेड वाहनों की छतों से गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाता या फिर कोई और बड़ा हादसा घटित हो जाता तो ऐसे में प्रशासन की भूमिका क्या होती। घटना हो जाने के बाद शायद हमेशा की ही तरह समीक्षा की जाती।

20190406_072220

ऐसा मालूम पड़ता है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन हमेशा की ही तरह किसी बड़े हादसे के घटित होने का इंतजार कर रहा था, जिस वजह से छतों पर बैठी सवारियों से भरे वाहनों को चुपचाप जाने दिया गया। ये घटना पुलिस प्रशासन ने रवैये पर सवालिया निशान खड़ा करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button