Breaking NewsUttarakhand
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल किया: इमरान अहमद
देहरादून। ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक इमरान अहमद ने देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर अपना रोष जाहिर किया है। इमरान अहमद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश में दिन-ब-दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे आम आदमी की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है।
उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि यदि सरकार चाहे तो इन बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सकती है किंतु मोदी सरकार चाह कर भी ऐसा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यह देश के साथ बड़ी नाइंसाफी है। इमरान अहमद ने कहा कि देश की जनता ने यही सोचकर भाजपा को अपना वोट दिया था कि अब अच्छे दिन आएंगे और जनता का भला होगा मगर ऐसा हो ना सका।
भाजपा के राज में जनता बुरी तरह से त्रस्त है मगर सरकार को आम जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी से मोदी सरकार ने देश की जनता को क़तारों में खड़ा किया और अब आसमान छूती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल किया हुआ है।
ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों ने देश की गरीब जनता को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि हम अपने संगठन की ओर से सरकार से मांग करते हैं कि मानवाधिकारों को ध्यान में रखते हुए सरकार जनता को राहत दे और बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाए।